छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : जल प्रदाय योजना से विस्तारित हो रही पाइप लाइन, खत्म होगी पानी की समस्या - महासमुंद

महासमुंद : नगर पालिका में केंद्र सरकार द्वारा जल प्रदाय योजना के तहत लगभग 11 करोड़ की लागत से पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. पाइप लाइन विस्तार से शहर के 70 हजार लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

जल प्रदाय योजना

By

Published : Feb 12, 2019, 6:38 PM IST

केंद्र सरकार की जल प्रदाय योजना के तहत जिले में 11 करोड़ 33 लाख के पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि शहर में पुरानी पाइप लाइन से एक-दो बाल्टी पानी ही मिल पाता था. अब इस पाइप लाइन के विस्तार के बाद सभी घरों में पर्याप्त पानी मिल सकेगा.

वीडियो

पाइप लाइन विस्तार का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा, लेकिन लोगों का कहना है कि यदि काम गर्मियों के पहले हो जाता है तो लोग इसका लाभ उठा सकेंगे और आने वाली भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल पाएगी. देखना ये है कि नगर पालिका प्रशासन इस पाइपलाइन के कार्य को कितनी जल्द पूरा कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details