हमसे बातचीत करते हुए युवाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार के मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में उनके लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा होगा.
जानिए, क्या हैं लोकसभा चुनाव में युवाओं के मुद्दे, क्या चाहता है यूथ - bjp
इस बार चुनाव में युवाओं की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. ईटीवी भारत ने युवाओं से उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की.
रोजगार होगा प्रमुख मुद्दा
युवाओं का कहना है कि सही पढ़ाई और रोजगार नहीं मिलने से युवा भटक रहे हैं. हम उन्हीं उम्मीदवार को इस बार वोट देंगे जो युवाओं को अपने एजेंडे में आगे रखे. वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि हम देश हित को ध्यान में रखेंगे. क्योंकि देश की सुरक्षा सबसे अहम है. कुछ युवाओं ने किसानों के हित में सोचने वाली सरकार बनाने की बात कही.
एक हो मापदंड
इधर, लड़कियों ने कहा कि जब भी कोई वैकेंसी निकले तो हर वर्ग के लिए एक ही फीस और एक ही मापदंड होना चाहिए. आरक्षण को भी एक जगह तक ही सिमित रखना चाहिए. जिससे मिडिल क्लास हमेशा तकलीफ में रहता है.