छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर कार्रवाई, करीब 4 लाख का गांजा बरामद - mahasamund news update

पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर 3 लाख 75 हजार रुपए के 75 किलो गांजा जब्त किया है.

75 kilogram cannabis seized
75 किलो गांजा बरामद

By

Published : Jan 23, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 7:48 PM IST

महासमुंद: बागबाहरा थाना में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 बंडलों में 75 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़ीसा खरियारोड़ से एक गोल्डन कलर की कार से दो व्यक्ति गांजा लेकर जा रहे है. महासमुंद एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर बागबाहरा एसडीओपी और थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने गाड़ियों की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान 40 बंडल में 75 किलो गांजा बरामद किया.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

पढ़े:दो मामले में 3 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

बागबाहरा पुलिस ने तत्काल आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सुजीत कुमार राघव और मोहम्मद आसिफ ऊर्फ रेहान निवीसी उत्तर प्रदेश होने की जानकारी दी.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल 4 हजार 900 रुपए कैश सहित एक कार बरामद की है. बरामद गांजा, मोबाइल और कार की कीमत 9 लाख 9 हजार 900 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कारों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस (एनडीपीसी) एक्ट की धारा 20 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details