महासमुंद : चांदी के अवैध तस्करी मामले में तीन अंतरराज्यीय आरोपियों से महासमुंद पुलिस ने 62 किलो 280 ग्राम चांदी जब्त किया है.आरोपी लग्जरी कार के चेम्बर में छुपाकर चांदी की तस्करी कर रहे थे. इसका बाजार मूल्य 36 लाख 84 हजार रूपए आंका गया है. वहीं आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है. (Interstate silver smuggler arrested in Mahasamund )
कब की है घटना :पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद में पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (SP Bhojram patel) ने बताया कि '' 11 नवंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी ओडिशा की तरफ से एक टोयटा इंटोस कार को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका. इस दौरान वाहन के सीट में बने विशेष चेम्बर दिखा. टीम ने चेम्बर खोलकर देखा तो उनके अंदर दो जूट की बोरी में चांदी के ईट रखा हुई थी .