छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: कपास से भरे ट्रक में MP से छिपाकर लाई जा रही थी शराब, 7 आरोपियों से 5 लाख की शराब जब्त

महासमुंद में मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करते पांच अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और आरोपियों के पास से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है, जब्त शराब की कीमत पांच लाख बताई जा रही है.

mahasamud-interstate-liquor-smuggler-arrested
शराब की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 8:22 PM IST

महासमुंद: पुलिस ने मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करते पांच अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी आयशर ट्रक में पुलिस से बचने के लिए कपास में शराब को छिपाकर तस्करी करते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 75 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक के साथ एक कार को भी बरामद किया है.

शराब की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध शराब को महासमुंद में लाकर डंप करने वाले हैं. इस सूचना पर साइबर सेल की टीम और कोतवाली थाना की टीम ने संभावित जगहों पर नजर बनाई हुई थी. इस दौरान ट्रक महासमुंद के गोरारी ओवरब्रिज से आते दिखा और एक कार जो ट्रक को फॉलो करते आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोककर पुछताछ की. ट्रक में कमलेश डोटेकर, नरेंद्र विश्वकर्मा, संदीप रामू बैठे हुए थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब जब्त की. वहीं कार में अब्दुल सिराज, मयूर नामदेव, राजू सिंह और अंजार दास बैठे थे, जिसके बाद पुलिस ने कार की भी तलाशी ली गई, जिसमें भी अवैध शराब मिली.

पढ़ें- प्रताड़ना से परेशान बेटी और भतीजी ने दादा के साथ मिलकर की शराबी पिता की हत्या


मौके से ही आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ पर मध्य प्रदेश निर्मित शराब को अवैध रूप से तस्करी कर महासमुंद जिले में अलग-अलग जगह पर खपाने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details