छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: 100 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - गांजा तस्कर

महासमुंद में पुलिस ने 100 किलो गांजा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ganja smuggler
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 7:19 AM IST

महासमुंद: बागबहारा थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणाके रहने वाले हैं.

100 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इसके मद्देनजर जिले में लगातार चेकिंग आभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पुलिन ने फल से भरी पिकअप वाहन में गांजा छुपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते हरियाणा ले जा रहे थे. तीनों आरोपियों को पिथौरा मोड से गिरफ्तार किया गया है.

100 किलो गांजा जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 किलो गांजा, तीन मोबाइल और 4 हजार 250 रुपये नकद बरामद की है. सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें, महासमुंद जिला ओडिशा से लगा हुआ है, जिसकी वजह से यहां गांजा तस्करी के केस आते रहते हैं.

गांजा तस्करी के बढ़ते केस

गांजे की तस्करी रोकने के लिए एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बॉर्डर से लगे हुए सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग के आदेश दिए हैं. इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी की वारदात सामने आ चुकी है. इससे पहले भी महासमुंद पुलिस ने 1 क्विंटल 17 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने नकली नोटों के जखीरे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महासमुंद पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने 500 रुपये के 4,235 और 100 के 95 नकली नोट जब्त किए हैं. पांच सदस्यीय गिरोह का सरगना चलाराम नायक बलौदाबाजार जिले में प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. गिरोह के अन्य सदस्य बलौदाबाजार जिले के सरसींवा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Last Updated : Aug 2, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details