महासमुंद: जिले के सरायपाली थाना के बंसुलीडीह गांव में उज्ज्वला योजना के सिलेंडर में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण गरीब महिलाओं के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला योजना का फायदा गैस एजेंसी के संचालक खुद ही उठा रहे है. जिससे इस योजना से मिलने वाले लाभ के असली हकदार वंचित रह गए है.
63 लाख का सामान जब्त
दरअसल पुलिस को सूचना मिली की सरायपाली थाना के बंसुलीडीह गांव में इंडेन गैस एजेंसी का संचालक उज्ज्वला गैस की काला बाजारी कर रहा है. गरीब बीपीएलकार्ड धारी महिलाओं को मिलने वाले निशुल्क गैस योजना का लाभ संचालक खुद ही उठा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर गैस एजेंसी संचालक योगेश पटेल के घर, गोदाम और चार अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापा मारा. छापेमारी की इस कार्रवाई में पुलिस को अलग-अलग जगहों से 2 हजार 255 उज्ज्वला योजना के कार्ड बोरों में भरे मिले.