महासमुंद:जिले में पिछले 15 सालों में ऐसी कपकपाती ठंड पहली बार पड़ रही है. पिछले 10 दिनों से जो ठंड का मौसम है, उससे शाम 4 बजे ही रात का एहसास होने लगा है. सभी लोग सड़क पर चाहे बाइक हो या कार, सब लाइट चालू करके आना-जाना कर रहे हैं.
महासमुंद में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, कंपकपाती ठंड से घरों में दुबके लोग - जिला प्रशासन
महासमुंद में लगातार बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबककर रह गए हैं.
![महासमुंद में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, कंपकपाती ठंड से घरों में दुबके लोग Increasing cold in Mahasamund district disrupts life](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5572201-thumbnail-3x2-mhd.jpg)
जिले में बढ़ी ठंड
जिले में बढ़ी ठंड
लोगों का कहना है कि ऐसी ठंड हमने पिछले 15-20 सालों में नहीं महसूस की. जिला प्रशासन को इस ठंड से बचने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही एक निश्चित जगहों पर अलाव भी जलवाने चाहिए. इससे आने-जाने वाले और फुटपाथ पर रहने वाले लोग ठंड से बच सकें.
Last Updated : Jan 3, 2020, 8:30 PM IST