महासमुंद:शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक गढ़ कलेवा का शुभारंभ महासमुंद कलेक्टर परिसर में किया गया. गढ़ कलेवा की पहले जिला पंचायत और कलेक्ट्रेट में शुरुआत की जानी है. महासमुंद का गढ़ कलेवा इसलिए खास है क्योंकि पूरे छत्तीसगढ़ में ये इकलौता ऐसा गढ़ कलेवा है, जिसका संचालन दिव्यांगजन करेंगे. इसे देखते हुए इसका नाम सक्षम गढ़ कलेवा रखा गया है.
दिव्यांगों के इस समूह में 11 सदस्य हैं. जो कि नगरपालिका में दीनदयाल योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पंजीकृत संस्था है. इस समूह में सबसे ज्यादा दिव्यांगजन शामिल हैं. दिव्यांगजनों के समूह के लिए संचालित इस गढ़ कलेवा में दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर रैंप बनाया गया है. जो मापदंड के अनुरूप है. जो दिव्यांगों के लिए इस भवन को सुगम बनाएगा.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, गढ़ कलेवा रेस्टोरेंट का किया शुभारंभ