महासमुंद: सरायपाली के भवरपुर रोड पर पुलिस ने इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग आकार के 85 खैर लकड़ी जब्त की है, जिसकी कीमत 50,000 रुपए के आसपास बताई जा रही है.
इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन वन विभाग की कार्रवाई, दूसरे राज्यों में भेजी जा रही अवैध लकड़ी जब्त
पुलिस को मुखबिर से लकड़ियों के अवैध परिवहन की जानकारी मिली थी. सूचना पर पुलिस ने सागरपाली भवरपुर रोड पर सूखापाली पेट्रोल पम्प के पास वाहन को रोककर उसकी जांच की. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से छोटे-बड़े अलग-अलग आकार और गोलाई के लगभग 85 खैर लकड़ी बरामद हुए. ड्राइवर का नाम रोहित साहू है, जो ठाकुरदीया बिलासपुर चौक थाना सरसींवा का रहने वाला है.
नहीं मिले वैध दस्तावेज
पुलिस को लकड़ी के संबंध में रोहित से पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात नहीं मिले. लकड़ी को गाड़ी के मालिक मुकेश अग्रवाल के पास ले जाया जा रहा था. वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ वाहन जब्ती की कार्रवाई की. 85 नग खैर की लकड़ी की कीमत लगभग 50,000 रुपए बताया जा रहा है.