महासमुंद: जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासन की नजरों के सामने ही रेत माफिया रेत का अवैध खनन और भंडारण कर रहे हैं. रेत के अवैध खनन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है. हालांकि अधिकारी इस आरोप से इनकार कर रहे हैं.
रेत का अवैध उत्खनन
जिले के ग्राम बिरकोनी के औद्योगिक क्षेत्र से सटे इलाकों में रेत माफिया डंपर्स से रेत का खनन और भंडारण कर रहे हैं. जिले के स्थानीय और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आला अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार जिले में बरबसपुर में 3, शाहिद, मुड़ियाडी, बल्दीडी, बड़गांव में दो चिगरौंद, लाफिन खुर्द ) रेत घाट स्वीकृत है. लेकिन इसके इतर लाफीन कला, घोड़ारी में रेत का अवैध खनन और भंडारण किया जा रहा है.