महासमुंद: जिले के महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज में शनिवार को हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. कॉलेज में आने वाले 14 दिनों तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.
हिंदी भाषा दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़े का आयोजन - वल्लभाचार्य कॉलेज
महासमुंद के महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज में शनिवार को हिंदी भाषा दिवस के अवसर पर पखवाड़ा का आयोजन किया गया है.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में लेखन, निबंध, गायन, भाषण, वाद-विवाद, गोष्ठी और देशभक्ति गीत जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हिन्दी पखवाड़े के बारे में जब हिन्दी की सहायक प्राध्यापिका सीमा रानी प्रधान से बातचीत की गई तो उन्होंने ने बताया कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया था. तब से हर साल 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में वल्लभाचार्य कॉलेज में भी हर साल हिन्दी भाषा दिवस मनाया जाता है.
एक दूसरे से जोड़ कर रखती है हिन्दी
इस दौरान उन्होंने बताया कि हिन्दी भाषा के विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए देश भर में कई आयोजन और कार्यक्रम के जरिए लोगों में हिन्दी भाषा के प्रति जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जाता है, जिससे दिन-ब-दिन लोग जागरूक हो रहे हैं. हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी है. हम चाहे अलग-अलग धर्म जाति के लोग हैं, लेकिन हिन्दी ही हम सब को एक दूसरे से जोड़ कर रखती हैं.