छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahasamund News: पुलिस को देख 41 लाख का गांजा छोड़ भाग खड़े हुए तस्कर

महासमुंद पुलिस को ओडिशा से आ रहे 41 लाख के गांजे को पकड़ने में सफलता मिली है. तस्कर कार की डिक्की में 165 किलो गांजा लेकर महासमुंद के रास्ते छत्तीसगढ़ आ रहे थे.

hemp worth lakhs seized in mahasamund
महासमुंद में गांजे का जत्था पकड़ाया

By

Published : May 18, 2023, 11:30 PM IST

महासमुंद: पुलिस ने फिर एक बार भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है. मुखबिर की सुचना पर 165 किलो गांजा पुलिस के हाथ लगा है. इसकी किमत 41 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है. गांजा तस्कर पुलिस के हाथों पकड़े जाने के डर से गांजे से भरी कार को छोड़ कर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. छत्तीसगढ़ में ओडिशा का गांजा महासमुंद के रास्ते खपाया जाता है. पुलिस लगातार अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई करती है.

गाड़ी छोड़ भागे आरोपी:मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में पदमपुर ओडिशा से महासमुंद के रास्ते भारी मात्रा में गांजा का परिवहन होने वाला है. इस पर पुलिस ने बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक संदिग्ध कार को पुलिस ने रोका. पुलिस टीम को रास्ते पर देख कर कार ने तेज रफ्तार से नाके को तोड़ दिया और बसना सिटी की तरफ भाग गए. जिसके बाद पुलिस की टीम से पकड़े जाने के डर से आरोपी गाड़ी को नायक पारा बसना में छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस बता रही है कि गाड़ी में दो आरोपी मौजूद थे.

  1. छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बनाने की साजिश बेनकाब
  2. महासमुंद पुलिस ने पकड़ा बीस लाख का गांजा, ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में थे तस्कर
  3. Mahasamund: कलयुगी पिता ने ढाई माह के मासूम को पटककर मार डाला

कार की डिक्की में रखा था गांजा:फिलहाल जब मौके पर वाहन की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से 8 प्लास्टिक के बोरे मिले. इसे खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त गांजा 165 किलो है और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 41 लाख 25000 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में बसना थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details