छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी अस्पतालों को सतर्कता बरतने के निर्देश - स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के लिए अलर्ट

कोरोना वायरस चीन में लगातार तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इसका संभावित खतरा मंडरा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर अलर्ट है. महासमुंद स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी व्यक्ति में इसके लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की है.

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Feb 2, 2020, 5:42 PM IST

महासमुंद: चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस के कहर को देखते हुए कई देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत और उसके राज्यों में भी कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसका असर महासमुंद में भी देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के मद्देनजर महासमुंद में सभी सरकारी अस्पतालों और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. साथ ही लोगों को वायरस के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार पाए जाने पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की गई है. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर बताया है कि 'यह विषाणुओं का समूह है जिससे पहले जानवरों में बीमारियां होती है उसके बाद यह मनुष्य में संक्रमित होता है'

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बीमारी के लक्षण

अगर किसी शख्स को कोराना वायरस का संक्रमण होता है तो उसमें खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. बुजुर्गों और बच्चों को यह वायरस तेजी से चपेट में लेता है जिससे उन्हें निमोनिया, ब्रोनकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां होती है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड हमला, दो जवानों सहित पांच घायल

स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी अपील की है कि 'वे सभी यात्री जिन्होंने 1 जनवरी 2020 के बाद चीन, थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका की यात्रा की हो और बुखार, सर्दी जैसी बीमारियों से पीड़ित हो तो वह तुरंत स्वास्थ्य जांच कराए. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details