महासमुंद: चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस के कहर को देखते हुए कई देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत और उसके राज्यों में भी कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसका असर महासमुंद में भी देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के मद्देनजर महासमुंद में सभी सरकारी अस्पतालों और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. साथ ही लोगों को वायरस के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार पाए जाने पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की गई है. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर बताया है कि 'यह विषाणुओं का समूह है जिससे पहले जानवरों में बीमारियां होती है उसके बाद यह मनुष्य में संक्रमित होता है'
अगर किसी शख्स को कोराना वायरस का संक्रमण होता है तो उसमें खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. बुजुर्गों और बच्चों को यह वायरस तेजी से चपेट में लेता है जिससे उन्हें निमोनिया, ब्रोनकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां होती है.