महासमुंद: जिले के सराईपाली पुलिस ने सिंघाड़ा थाने के हवलदार को बीती रात 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी में था. जिसके लिए उसने योजना बनाई और शराब की खेप अपने रिश्तेदारों के यहां छिपाने जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसकी योजना को फेल करते हुए उसे धर दबोचा. आरोपी हवलदार पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
शराब की तस्करी में हवलदार गिरफ्तार जिले में पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. लगातार चेकिंग अभियान जारी है. जिसकी वजह से पुलिस को यह कामयाबी मिली.
पढ़ें- जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न, 6 बार से अध्यक्ष रहे अनिल ने 7वीं बार दर्ज की जीत
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 'सोमवार रात सराईपाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली. जिसमें 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया. वाहन में सवार व्यक्ति सिंघाड़ा थाने का हवलदार वृंद नंद था. जिसके बात पूछताछ में उसने अपनी कारगुजारी बताई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी हवलदार के खिलाफ थाने में इस तरह के मामले की शिकायत आई थी, पुलिस ने आरोपी हवलदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.