छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

mahasamund ashram thrashing case : गुरुदेव मानस आश्रम तंत्र क्रिया का अड्डा, खुलासे के बाद संचालक गिरफ्तार - जय गुरुदेव मानस आश्रम

महासमुन्द जिले के जय गुरुदेव मानस आश्रम में हुए नाबालिग बच्ची के साथ बर्बरता कांड में एक नया खुलासा सामने आया है. जिसके बाद अब पुलिस ने आश्रम के संचालक जय ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने बताया है कि आश्रम में तंत्र क्रियाएं होती है.उससे पहले भी एक महिला को आश्रम में बेरहमी से पीटा गया है.

mahasamund ashram thrashing case
गुरुदेव मानस आश्रम तंत्र क्रिया का अड्डा

By

Published : Mar 3, 2023, 12:59 PM IST

महासमुंद :पतेरापाली जय गुरुदेव मानस आश्रम की पीड़िता ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि "उसके अलावा एक और महिला की पिटाई हुई थी. 12-13 लोगों ने मिलकर पिटाई की थी. बच्ची ने आश्रम में झाड़फूंक के नाम पर लड़कियों को पीटते देखा था. मारपीट के समय आश्रम संचालक रमेश ठाकुर के साथ उसकी धर्मपत्नी और बड़ी संख्या में आश्रम में आने वाले अनुयायियों की मौजूदगी की भी बात बताई गई है. रमेश ठाकुर भी पिटाई कर रहा था. नाबालिग ने खुलासा करते हुए बताया आश्रम में तंत्र क्रिया चल रही थी.''

आश्रम संचालक गिरफ्तार :महासमुंद जिले में जयगुरूदेव आश्रम के संचालक रमेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते 24 तारीख को एक नाबालिग को आश्रम के सेवादार तीन लोगों मारपीट के बाद मुंह में जलती लकड़ी डाली थी. जिसका ईलाज बागबाहरा के चण्डी हॉस्पिटल में चल रहा था. एक तारीख को परिजन नाबालिग लड़की को आरंग के अस्पताल ले गये थे.

तीन आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी :वहीं इस मामले में गुरुवार को सिन्हा समाज ने ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. इस पूरे मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. संचालक को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि लड़की को जब होश आया तो पूछा गया. लड़की स्वस्थ हो रही थी लड़की के मुंह में छाले थे.

ये भी पढ़ें-आश्रम में लड़की को पीटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


भोग लगाने के विवाद ने लिया भयानक रुप : इन तीनों सेवादार आरोपियों के खिलाफ बागबाहरा थाना पुलिस ने जान से मारने की धमकी, धारा 306 और 294, 36 के तहत मामला दर्ज करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूरा मामला 24 फरवरी के दिन का है. महासमुंद के बागबहरा थाना क्षेत्र में स्थित जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली में भोग लगाने को लेकर नाबालिग और सेवादारों के बीच विवाद हो गया था.इसी विवाद में पहले तो सेवादारों ने नाबालिग की काफी पिटाई की.इसके बाद उसके मुंह में जलती हुई लकड़ी डाल दी.जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details