महासमुंद :छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंगलवार को सिरपुर बांसकुड़ा में कमार जनजाति की बिहान समूह और हितग्राहियों से मुलाकात की.इस दौरान राज्यपाल ने आदिवासियों के स्टॉल का जायजा लिया. राज्यपाल ने समूह की महिलाओं के बांस से बने सामानों को देखा. इस दौरान महिलाओं ने राज्यपाल से ओड़िया भाषा में बातचीत की. उन्होंने बिहान समूह की महिलाओं के बनाए गए उत्पादों की जमकर तारीफ की. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन ने परिसर में कदम का पौधा भी रोपा.
महिलाओं से राज्यपाल ने की बात : इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ और ओडिशा का रिश्ता भाई-भाई जैसा है. बोली, भाषा अलग होने के बाबजूद संस्कृति और संस्कार भी मिलते जुलते हैं. मैं आज यहां आपसे मेल मुलाकात और बातचीत करने आया हूं. आपकी जो समस्या है, उन्हें कलेक्टर को लिख कर दें. जो बड़ी समस्याएं हों, उसे मुझे दे दें. समस्या का समाधान होगा.'' समूह की महिलाओं ने राज्यपाल को बांस और दूसरी सामग्रियों की टोकरी भी सौंपी.