छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में दो करोड़ का सोना जब्त, कार के खुफिया चेंबर में छिपाकर तस्करी, बंगाल से महाराष्ट्र जा रहा था माल - दो करोड़ का सोना जब्त

Gold Worth Rs Two Crore Seized महासमुंद पुलिस ने सोना तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से तीन किलो से ज्यादा सोने के बिस्किट और पट्टी जब्त की गई है.जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 2 करोड़ 6 हजार रुपए है.

Gold Worth Rs Two Crore Seized
महासमुंद में दो करोड़ का सोना जब्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 8:53 PM IST

2 करोड़ का सोना जब्त

महासमुंद : सिंघोड़ा पुलिस ने सोना तस्कर को माल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 3 किलो 126 ग्राम वजन का सोना जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 6 हजार रुपए है.

कैसे हुई कार्रवाई ? :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग की एक कार में बड़ी मात्रा में सोना अवैध तरीके से छिपाकर ले जाया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने NH 53 पर रेहटीखोल चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरु की. इसी दौरान ओड़िसा से एक लग्जरी कार पुलिस को आते दिखी. कार का नंबर MH 26 AK 4501 महाराष्ट्र पासिंग का था. मुखबिर के बताए कार के जैसे ही गाड़ी दिखते ही पुलिस चौकन्नी हुई. इसके बाद कार को रोककर उससे पूछताछ की गई.

कार सवार ने किया गुमराह ? : चेकिंग के दौरान कार सवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. कार सवार पुलिस को सही तरीके से जवाब नहीं दे रहा था. पुलिस का जब शक पक्का हुआ तो कार सवार से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि उसके पास सोना छिपाकर रखा गया है. जिसे वो महाराष्ट्र में लेकर जा रहा है.

कहां रखा था सोना ?:आरोपी ने कार के पीछे एक खुफिया चेंबर बना रखा था. इस चेंबर को खोलने पर पुलिस को तीन पैकेट मिले. पैकेट खोलने पर पुलिस की आंखें फटी रह गई. क्योंकि एक पैकेट में 11 नग सोने का बिस्किट, दूसरे पैकेट में 03 नग सोने का बड़ी पट्टी और तीसरे पैकेट में 05 नग सोने के छोटे पट्टी थे.

''सुबह की गई कार्रवाई के बाद जब ज्वेलर्स के यहां जब्त सोने को लाकर वजन कराया गया तो वो 3 किलो 126 ग्राम निकला.जिसकी बाजार में कीमत 2 करोड़ 64 सौ रुपए बताई जा रही है. संबंधित व्यक्ति के पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण पुलिस ने वाहन और सोना जब्त किया.इसके बाद मामला डीआरआई को सौंपा.''-राजेश कुकरेजा,एसपी

दो करोड़ का सोना जब्त : आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोने को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से खरीदकर महाराष्ट्र ले जा रहा था. गौरतलब है कि पुलिस ने एक हफ्ते पहले भी खड़गपुर से सोना लेकर आ रहे पांच लोगों से 4 करोड़ 76 लाख का सोना जब्त किया था. जिसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 18, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details