महासमुंद : सिंघोड़ा पुलिस ने सोना तस्कर को माल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 3 किलो 126 ग्राम वजन का सोना जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 6 हजार रुपए है.
कैसे हुई कार्रवाई ? :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग की एक कार में बड़ी मात्रा में सोना अवैध तरीके से छिपाकर ले जाया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने NH 53 पर रेहटीखोल चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरु की. इसी दौरान ओड़िसा से एक लग्जरी कार पुलिस को आते दिखी. कार का नंबर MH 26 AK 4501 महाराष्ट्र पासिंग का था. मुखबिर के बताए कार के जैसे ही गाड़ी दिखते ही पुलिस चौकन्नी हुई. इसके बाद कार को रोककर उससे पूछताछ की गई.
कार सवार ने किया गुमराह ? : चेकिंग के दौरान कार सवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. कार सवार पुलिस को सही तरीके से जवाब नहीं दे रहा था. पुलिस का जब शक पक्का हुआ तो कार सवार से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि उसके पास सोना छिपाकर रखा गया है. जिसे वो महाराष्ट्र में लेकर जा रहा है.