महासमुंद:महासमुंद जिले के आशीवाई गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर जिले के साथ-साथ प्रदेश का गौरव बढ़ाया (Aashiwai Golcha Government Girls Higher Secondary School) है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के द्वारा तैयार किया गया SSLV-D1/EOS-02 सेटेलाइट, जिसका प्रक्षेपण आज श्रीहरिकोटा में प्रधानमंत्री ने किया है. उस सेटेलाइट में लगे चिप की प्रोग्रामिंग इन छात्राओं ने की है.
छात्राओं को दिया गया आजादीसैट नाम: बता दें कि बच्चों के अन्दर विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए अटल लैब की स्थापना की गयी है, जिसमें बच्चे इस तरह का प्रयोग कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में करते हैं. इसी कड़ी में चेन्नई की स्पेस किड्स इंडिया संस्था के बेबिनार में ये बच्चे ऑनलाइन शामिल हुए थे. उसके बाद स्पेस किड्स इंडिया ने इन्हें एक चिप भेजा और अपने मार्गदर्शन में ऑनलाइन इन बच्चों से उस चिप में तापमान, दाब आदि की प्रोग्रामिंग कराई. ये काम स्पेस किड्स इंडिया ने भारत के 75 स्कूलों के 750 छात्राओं से कराई. छत्तीसगढ़ में ये काम महासमुंद जिले के इन होनहार छात्राओं ने किया, जिसे आजादीसैट नाम दिया गया है.