छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महामसमुंद में 1 क्विंटल 25 किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार - बसना थाना क्षेत्र

बसना थाना क्षेत्र से स्वीफ्ट कार से एक क्विंटल गांजा और सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में सेंट्रो कार से 25 किग्रा गांजा जब्त किया गया है. गांजा की कुल कीमत 25 लाख बताई जा रही है.

महासमुंद में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2022, 1:44 PM IST

महासमुंद:महासमुंद जिले में गांजा की तस्करी करने का मामला सामने आया है. बसना थाना क्षेत्र से स्वीफ्ट कार से एक क्विंटल और सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में सेंट्रो कार से 25 किग्रा गांजा जब्त किया गया है. गांजा की कुल कीमत 25 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जबिक मौके से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर जंगल की ओर भाग गया. फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:कांसाबेल दोहरे हत्याकांड का खुलासा, सुपारी देकर हुई हत्या

बसना क्षेत्र में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी:वहीं बुधवार को मुखबीर से बसना पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से महासमुंद के रास्ते लग्जरी कार से गांजा का एक बड़ा खेप जाने वाला है. इस सूचना पर सायबर सेल और बसना पुलिस की टीम ने तत्काल राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पुलिस बल तैनात कर संदिग्ध वाहनों की तलाश कर लिया. ओडिशा से महासमुंद की ओर तेज रफ्तार से कार आ रही थी. संदिग्ध वाहन को राष्ट्रीय राज्यमार्ग-53 में नाकेबंदी कर रोका गया. कार में एक व्यक्ति सवार था. उसने अपना नाम श्यामदेव पिता राजेंद्र कहार दुर्गा नगर बिरगांव, रायपुर का रहने वाला बताया. पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा. टीम को संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से एक क्विंटल गांजा जब्त किया गया. जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है. आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बसना थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई.

सिंघोड़ा क्षेत्र में में गांजा पकड़ने में मिली सफलता: दूसरे मामले में सिंघोड़ा क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन होंडाई सेंट्रो कार से गांजा की तस्करी की सूचना मिली. सिंघोड़ा पुलिस ने नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को श्याम ढ़ाबा सिंघोड़ा के पास रोकने का प्रयास किया. उक्त वाहन के चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को वही रास्ते में खड़ा कर जंगल की ओर भाग गया. वाहन की तलाशी लेने 25 किग्रा गांजा मिला. अज्ञात वाहन चालक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इस पूरे मामले पर एसपी भोजराज पटेल ने कहा कि "फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details