छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: पिथौरा में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, पुलिस की पेट्रोलिंग जारी - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

पिथौरा विकासखंड में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही पूर्ण रूप से आगामी आदेश तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.

Lockdown in Pithora due to two Corona positives
पिथौरा में पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Jul 18, 2020, 10:55 PM IST

महासमुंद:पिथौरा विकासखंड में गुरूवार और शुक्रवार को दो व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शनिवार से पिथौरा नगरीय क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. सिर्फ जरूरत में ही लोग बाहर निकल सकते हैं. इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

पिथौरा में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

एसडीएम बीएस मरकाम ने बताया कि नगर में हर तरह की गतिविधि बंद रहेगी. लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा, यदि वह बाहर निकले तो कार्रवाई की जाएगी. नगर में संपूर्ण लॉकडाउन में केवल दूध और दवाईयों की दुकानें ही खुली रहेंगी. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना और रोकथाम के लिए पिथौरा नगरीय क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया है.

थाना प्रभारियों और गश्त के मिले निर्देश

एसडीएम ने बताया कि आगामी आदेश तक पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा. कोरोना संक्रमण की बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके. उम्मीद है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को लॉकडाउन से कुछ हद तक रोका जा सकता है. लॉकडाउन कराने के लिए थाना प्रभारियों और गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारी स्वयं दिन में सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन की तहकीकात करेंगे.

इलाके में पुलिस की होगी पेट्रोलिंग

इसके अलावा लॉकडाउन के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पर पूर्ण प्रबतिबंध रहेगा. मेडीकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य कारणों से घर से बाहर के निकलना प्रतिबंधित होगा. इलाके में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और कॉन्टेक्ट्स के सैंपल लेकर जांच की कार्रवाई जाएगी. इसके साथ ही जरूरी व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण, पुलिस, राजस्व, नगर पालिका एवं चिकित्सा अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details