महासमुंद: अगर आप प्रशासनिक अफसर बनना चाहते हैं, तो महासमुंद जिला प्रशासन आपके सपने को साकार करने जा रहा है. दरअसल जिला प्रशासन फिर से पीएससी, पीएससी प्री 2021 क्रैश कोर्स की निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने जा रहा है. पुराने विद्यार्थी जल्द क्लास में उपस्थित होने के लिए कोचिंग के समय के बारे में सूचित करेंगे. विद्यार्थी फ्री कोचिंग नवकिरण अकादमी के कार्यालय में जिला खनन शाला भवन मिनी स्टेडियम परिसर महासंघ में आकर अपने आप पंजीयन करा सकते हैंं. पंजीयन 6 दिसंबर से शुरू है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समन्वयक ईश्वर चंद्राकर के मोबाइल नंबर 99774-62314 पर संपर्क किया जा सकता है.
जिला प्रशासन की पहल
जिला प्रशासन महासमुंद ने जिला खनिज न्यास मद से 1 नवंबर 2019 को संचालित निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को पीएससी प्री की कोचिंग देना शुरू किया गया. तब ये दो पारियों में होता था. पहली पाली मॉर्निंग 7:00 से 10:00 और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक 296 विद्यार्थियों को पीएससी प्री की कोचिंग दी जाती थी. फ्री कोचिंग नवकिरण अकादमी में पीएससी प्री के 275 और पीएससी मेंस के 42 कुल 317 विद्यार्थियों को कोचिंग दिया जा रहा था.
पढ़ें:SPECIAL: ऑटो ड्राइवर पिता के बेटे अभिषेक सिंह ने सैन्य अफसर बनकर प्रदेश का नाम किया रोशन
कोरोना महामारी से हुआ नुकसान