छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: पीएससी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए फिर से निःशुल्क कोचिंग शुरू, रजिस्ट्रेशन जारी - नवकिरण अकादमी महासमुंद

जिला प्रशासन महासमुंद फिर से पीएससी, पीएससी प्री 2021 क्रैश कोर्स की निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने जा रहा है. पीएससी प्री की तैयारी में जुटे नवकिरण के पुराने अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित नए परीक्षार्थियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन कर इस कक्षा में शामिल किया जाएगा.

Free coaching started again for PSC competitive candidates
पीएससी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए फिर से निःशुल्क कोचिंग शुरू

By

Published : Dec 12, 2020, 1:17 PM IST

महासमुंद: अगर आप प्रशासनिक अफसर बनना चाहते हैं, तो महासमुंद जिला प्रशासन आपके सपने को साकार करने जा रहा है. दरअसल जिला प्रशासन फिर से पीएससी, पीएससी प्री 2021 क्रैश कोर्स की निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने जा रहा है. पुराने विद्यार्थी जल्द क्लास में उपस्थित होने के लिए कोचिंग के समय के बारे में सूचित करेंगे. विद्यार्थी फ्री कोचिंग नवकिरण अकादमी के कार्यालय में जिला खनन शाला भवन मिनी स्टेडियम परिसर महासंघ में आकर अपने आप पंजीयन करा सकते हैंं. पंजीयन 6 दिसंबर से शुरू है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समन्वयक ईश्वर चंद्राकर के मोबाइल नंबर 99774-62314 पर संपर्क किया जा सकता है.

पीएससी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए फिर से निःशुल्क कोचिंग शुरू

जिला प्रशासन की पहल

जिला प्रशासन महासमुंद ने जिला खनिज न्यास मद से 1 नवंबर 2019 को संचालित निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को पीएससी प्री की कोचिंग देना शुरू किया गया. तब ये दो पारियों में होता था. पहली पाली मॉर्निंग 7:00 से 10:00 और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक 296 विद्यार्थियों को पीएससी प्री की कोचिंग दी जाती थी. फ्री कोचिंग नवकिरण अकादमी में पीएससी प्री के 275 और पीएससी मेंस के 42 कुल 317 विद्यार्थियों को कोचिंग दिया जा रहा था.

पीएससी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए फिर से निःशुल्क कोचिंग शुरू

पढ़ें:SPECIAL: ऑटो ड्राइवर पिता के बेटे अभिषेक सिंह ने सैन्य अफसर बनकर प्रदेश का नाम किया रोशन

कोरोना महामारी से हुआ नुकसान

लेकिन कोरोना महामारी ने फ्री कोचिंग पर रोक लगा दी. मार्च से कोचिंग को सरकारी गाइडलाइन के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. जिससे विद्यार्थियों का काफी नुकसान हुआ. अब 26 नवंबर 2020 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 की नोटिफिकेशन आने के बाद फिर से इसे शुरू किया जा रहा है, ताकि तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को सहूलियत हो सके. विद्यार्थियों की मांग और हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी भागवत जायसवाल के मार्गदर्शन में फ्री कोचिंग फिर से खोली जा रही है.

पीएससी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए फिर से निःशुल्क कोचिंग शुरू

पढ़ें:मजदूर से भरा पिकअप पलटा, 20 से ज्यादा घायल, 5 की हालत गंभीर


अधिकारियों ने बताया कि इस कोचिंग में पीएससी प्री की कक्षा को प्रारंभ किया जा रहा है. पीएससी प्री की तैयारी में जुटे नवकिरण के पुराने अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित नए परीक्षार्थियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन कर इस कक्षा में शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details