महासमुंद: जिले के पूर्व सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रूपलाल पटेल और उनके बेटे पर युवक की पिटाई करने का आरोप है. युवक ने थाने में सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कर अपनी पीड़ा बताई थी. इस केस में महीने भर के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
पीड़ित ने बताया कि ग्राम सरपंच रूपलाल पटेल ने गलत तरीके से कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराया है. ग्राम पंचायत के माध्यम से किए गए कामों में फर्जी तरीके से पटेल ट्रेडर्स के नाम से बिल लगाया है. जिसके संबंध में उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जनसूचना अधिकारी, सचिव ग्राम पंचायत कुरूभांठा से जानकारी मांगी थी. जिसके कारण रूपलाल पटेल आए दिन आवेदन वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. 16 फरवरी को सरपंच और उसके बेटे ने उसके साथ मारपीट की.