छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: गांजा तस्करी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, 180 किलो गांजा बरामद - Four accused arrested

महासमुंद के कोमाखान इलाके में पुलिस ने दो वाहनों से 180 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत तकरीबन 12 लाख रूपये बताई जा रही है.

four-accused-arrested-for-hemp-smuggling-in-mahasamund
गांजा तस्करी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:20 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच शराब और गांजे की तस्करी चरम पर है. ओडिशा बार्डर से सटे इलाकों में धड़ल्ले से गांजा और शराब की तस्करी जारी है. पुलिस को तस्करी की बार-बार सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक दो अलग-अलग स्थानों से 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

गांजा तस्करी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दो वाहनों में गांजे की तस्करी की जा रही थी, जिसमें से पिकअप में चेंबर बनाकर 130 किलो गांजे की तस्करी हो रही थी जिसे बरामद किया गया है. साथ ही मामले में दो तस्कर प्रकाश चन्द्र और मोहन मंडल को गिरफ्तार किया गया है, जो गांजा ओडिशा से दिल्ली लेकर जा रहे थे.

12 लाख रूपये का गांजा बरामद

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक कार की डिक्की से 50 किलो गांजा बरामद किया है, जिसे दीपक मांझी और जसीया मलिक नाम के आरोपी ओडिशा से रायपुर लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकार कोमाखान पुलिस ने दोनों मामले में 180 किलो गांजा जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिसकी कीमत तकरीबन 12 लाख रूपये बताई जा रही है.

शराब और गांजे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि महासमुंद जिला ओडिशा से सटा है जिस वजह से यहां गांजे की तस्करी की घटना ज्यादा सामने आ रही है. कोरोना संकट की वजह से अन्तर्राज्यीय नाका में पिछले चार महीने से सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है. ऐसे में तस्करों के मनसूबे फेल हो जाते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब और गांजा तस्करी के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details