महासमुंदः पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीपाली में दशगात्र कार्यक्रम में भोजन खाने से लगभग 30 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए. इनमें से 21 लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां 12 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज तुमगांव में किया जा रहा है. वर्तमान में सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
महासमुंदः दूषित खाना खाकर 30 लोग बीमार, बिना परमिशन हुआ था कार्यक्रम - Violation of section 144
महासमुंद के ग्राम दर्रीपाली में दशगात्र कार्यक्रम में भोजन खाने से 30 लोग बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
बता दें कि ग्राम दर्रीपाली निवासी दुकालीन बाई के सास का दशगात्र 16 अप्रैल को था, जिसमें लगभग 40 लोग शामिल हुए थे. शुक्रवार सुबह भी इन लोगों ने वही खाना खाया, जिसके कुछ देर बाद लोगों को उल्टी शुरू हो गई. इसकी सूचना पटेवा उपस्वास्थ्य केन्द्र में दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर कुछ लोगों का इलाज किया. फूड प्वॉइजनिंग के शिकार लोगों में 11 बच्चे, 10 पुरुष और महिलाएं हैं.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, इसके बावजूद बिना परमिशन के दशगात्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लिहाजा पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद मामला दर्ज करेगी.