छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिम सेंटर संचालक को फूड सप्लीमेंट सुझाव न देने की हिदायत - action in gyms

महासमुंद में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षकों की तीन टीमों ने एक साथ कार्रवाई की है. जिम संचालकों को लोगों को फूड सप्लीमेंट का सुझाव न देने की हिदायत दी गई है.

gyms in mahasamund

By

Published : Nov 25, 2019, 7:50 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 1:13 PM IST

महासमुंद: जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी जिम सेंटर्स के निरिक्षण पर निकले थे. जिले के सभी ब्लॉक में संचालित जिम सेंटर्स में एक साथ विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर जिम सेंटर में दिए जाने वाले प्रोटीन पाउडर और सप्लीमेंट की जांच की.

सप्लीमेंट उपयोग न करने की दी हिदायत

तैयारी और रणनीति के साथ कार्रवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षकों की तीन टीमों ने एक साथ कार्रवाई की. जिसमें महासमुंद के 3, बागबाहरा के 2, पिथौरा के 1, बसना के 2 और सरायपाली के 3 जिम सेंटर्स में एक साथ दबिश दी गई थी.

संचालकों को हिदायत
अधिकारियों ने जिम सेंटर्स संचालकों को सप्लीमेंट का सुझाव नहीं देने की हिदायत दी है. हालांकि किसी भी जिम में किसी भी प्रकार का कोई प्रोटीन पावडर और शक्तिवर्धक विटामिन टैबलेट अधिकारियों को नहीं मिले.

पढ़ें: कोंडागांव : तीन वाहनों की टक्कर में 7 लोग घायल

रायपुर में मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे युवा संदीप ठाकुर अपने पर्सनालिटी डेवलपमेंट को लेकर जीम में शक्तिवर्धक सप्लीमेंट लेने से साइड इफेक्ट के कारण वो किडनी, फेफड़ा के साथ ब्रेन स्टोक की बीमारी से पीड़ित है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details