छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में स्थानीय कलाकार कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक - महासमुंद में कोविड -19 की रोकथाम

बसना ब्लॉक के दलदली गांव में कोरोना से बचाव के लिए स्थानीय कलाकार जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. स्थानीय भाषा में मृदंग, मंजीरा की थाप पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.

Folk artists are explaining the importance of social distance by singing songs in the local language
लोक कलाकार स्थानीय भाषा में गीत गाकर सामाजिक दूरी का महत्व समझा रहे

By

Published : Apr 28, 2021, 5:15 PM IST

महासमुंद: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक तरफ जहां शासन-प्रशासन के साथ लोगों की चिंता बढ़ गई है. वहीं बसना ब्लॉक के दलदली गांव में कोरोना से बचाव के लिए स्थानीय कलाकार जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. स्थानीय भाषा में मृदंग, मंजीरा की थाप पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.

रमन सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ CS को भेजी चिट्ठी

कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर डोमन सिंह की अपील पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं. बसना ब्लॉक के दलदली के स्थानीय कलाकार गांव की गलियों में मृदंग, मंजीरा सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कलाकार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर दिन गांव की गलियों में स्थानीय भाषा में गीत गाकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.

चिरमिरी में लॉकडाउन में सामान की सप्लाई पर दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना

जागरूकता रैली निकालकर कर रहे जागरूक

इस काम में स्थानीय स्तर के पंचायत, पार्षद प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों, स्थानीय कर्मचारियों, युवा टीम के सदस्य भरपूर सहयोग कर रहे हैंं. लोगों को मास्क लगाने की अपील कर रहें हैं. जिससे वे लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को फैलने और बचाव के बारे में जानकारी दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details