महासमुंद:राष्ट्रीय शालेय हैंडबाल अंडर 19 बालक वर्ग में महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के पांच हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया है. राष्ट्रीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता 3 जनवरी से 9 जनवरी तक दिल्ली में होने वाली है. जिसमें भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ से हैंडबॉल खिलाड़ियों की टीम 1 तारीख को दिल्ली रवाना होगी.
हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए 5 खिलाड़ियों का चयन, दिल्ली में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व - राष्ट्रीय शालेय हैंडबाल प्रतियोगिता
राष्ट्रीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन
खिलाड़ी नेशनल गेम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के खाते में नेशनल जीत कर आने का दावा कर रहे हैं. गौरतलब है कि हैंडबॉल में महासमुंद जिले के खिलाड़ी हर साल अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. हैंडबॉल की बात करें तो सभी वर्ग के हैंडबॉल में महासमुंद जिले का नाम सबसे आगे है.