महासमुंद: नगर के लोग हाथी के बाद भालू की दहशत जी रहे हैं. बुधवार को एक भालू ने 5 लोगों को घायल कर दिया, लेकिन भागते वक्त भालू करीब 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिसे निकालने की कोशिश जारी है.
60 फीट कुएं में जा गिरा भालू दरअसल, बुधवार सुबह कुर्मीपारा दरीपारा तालाब के पास एक भालू देखा गया, जिसके बाद भालू शहर से होते हुए जनपद कार्यालय पहुंचा और रिहायशी इलाके से होते हुए रावण भाटा पहुंचा, जहां पर भालू ने एक बच्चे के ऊपर हमला कर घायल कर दिया.
कई लोगों को किया घायल
इसके बाद भालू ने एक व्यक्ति को और निशाना बनाया और घायल कर दिया. भालू के हमले का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. भालू ने शादी समारोह में शामिल होने आई दो महिलाओं को भी घायल कर दिया.
60 फीट गहरे कुएं में गिरा भालू
हमले के बाद भालू बाड़ी में गया, जहां एक और युवक पर उसने हमला किया, लेकिन भागते वक्त भालू 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. भालू को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा, इसी दौरान लोगों ने वन विभाग को सूचना दी.
एक घायल की हालत गंभीर
वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं वन विभाग ने मौके पर पहुंच घायल को आर्थिक सहायता दी और भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.