महासमुंद :पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर बॉल बैडमिंटन पुरुष टीम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महासमुंद के पीजी कॉलेज में शुरू हो गया है. प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए महासमुंद, राजिम, पलारी, राजिम, नवापारा, अभनपुर, बलौदा बाजार और रायपुर के चयनित 10 छात्र शिविर में पहुंचे हैं.
शिविर का आयोजन 22 जनवरी से 26 जनवरी तक होगा. शिविर के बाद सभी प्रतिभागी खिलाड़ी मैगलुरु में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शामिल होंगे. इसके लिए 27 जनवरी को रायपुर से रवाना होंगे.