महासमुंद: दलदली के सरकारी शराब दुकान के गोदाम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई. हादसे में तकरीबन 47 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि 3 लोग घायल हुए हैं.
पढ़ें: जहां बनाई जाती थी शराब, अब वहां बच्चों की हो रही पढ़ाई
एडिशनल एसपी मेधा टेंभुलकर साहू ने बताया बीती रात कुछ युवक शराब लेने दुकान पर आए थे. इसी बीच युवकों की लाइन में खड़े होकर शराब लेने की बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि शराब दुकानदार और खरीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान किसी ने युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. विवाद के दौरान किसी ने शराब गोदाम में आग लगा दी.