छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: मालगाड़ी में लगी आग, कोई हताहत नहीं - control over fire in Komakhan

विशाखापट्टनम से रायपुर की ओर जा रही मालगाड़ी में आग लग गई. जिसे कोमाखान रेलवे स्टेशन में खड़ा करके आग को काबू किया गया.

Fire in coal filled in train at mahasamund
महासमुंद: मालगाड़ी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By

Published : Dec 7, 2019, 5:42 PM IST

महासमुंद: कोयले से भरी मालगाड़ी में अचानक से आग लग गई. मालगाड़ी विशाखापट्टनम से रायपुर की ओर जा रही थी. मालगाड़ी को कोमाखान रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

महासमुंद: मालगाड़ी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

जानकारी के अनुसार कोयले से भरी एक मालगाड़ी में आग लग गई. ड्राइवर और गार्ड को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने गाड़ी खरियार रोड स्टेशन पर खड़ी कर दी. लेकिन यहां प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर यात्री गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा रहती है और वहां पर आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण उसे कोमाखान की ओर रवाना किया गया.

कोमाखान स्टेशन में सुबह 6.18 बजे गाड़ी को खड़ा किया गया लेकिन इलेक्ट्रिक लाइन होने के कारण उसे आग बुझाने की प्रक्रिया को प्रारंभ करने में थोड़ा वक्त लगा.

पढ़ें: नामांकन के दौरान कट्टे से लोगों को धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

8:55 बजे रेलवे टिकट डिपार्टमेंट के लोग पहुंचे और विद्युत प्रवाह को बंद किया गया उसके बाद 9:15 पर आग बुझाने का काम प्रारंभ हुआ. खरियार रोड से फायर बिग्रेड के इंस्पेक्टर शक्ति प्रसाद नायक अपने दल बल के साथ पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि खरिया रोड में उचित संसाधन नहीं होने के कारण वहां पर आग को काबू कर पाना संभव नहीं था. इसलिए कोमाखान स्टेशन पर गाड़ी को खड़ा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details