छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahasamund: मेडिकल स्टोर संचालक के साथ दुकान में घुसकर मारपीट, एसोसिएशन ने की शिकायत - ज्योति मेडिकल स्टोर

महासमुंद के बग्गा चौक के ज्योति मेडिकल मेडिकल स्टोर के संचालक के साथ दिनदहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है. मेडिकल स्टोर संचालक के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की गई है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मेडिकल एसोसिएशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.

fighting with medical store operator
दुकान में घुसकर मारपीट

By

Published : Mar 23, 2023, 8:06 PM IST

महासमुंद: महासमुंद में दुकान के सामने लगाए गए फ्लेक्स को फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए 2 लोगों ने एक मेडिकल संचालक को जमकर पीटा. इतना ही नहीं इन लोगों ने दुकान में घुसकर पहले तो मेडिकल संचालक की पिटाई की, फिर गाली-गलौज भी किया. इसके बाद जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित मेडिकल संचालक ने दोनों आरोपी इंद्रचंद जैन और चेतन जैन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये है पूरा मामला:पुलिस ने इस मामले में बताया कि दिनेश देवांगन वार्ड नंबर 2 इमलीभाठा का रहने वाला है. दिनेश देवांगन का शहर के बग्गा चौक में ज्योति मेडिकल मेडिकल स्टोर है. सुबह 11 बजे मेडिकल संचालक दिनेश अपने मेडिकल स्टोर के अंदर काउंटर में बैठकर अपना काम कर रहा था. मेडिकल के पास अंबे कलेक्शन के नाम से एक कपड़ा दुकान है, जिसे इंदर कुमार जैन और उसके परिवार के लोग संचालित करते हैं. देर शाम इंदर कुमार जैन और उसके घरवालों ने मेडिकल स्टोर के सामने अपने दुकान का फ्लेक्स लगा दिया, जिसे दिनेश ने हटा दिया. इसी बात पर इंदर कुमार जैन और उसका लड़का चेतन जैन मेडिकल स्टोर के सामने पहुंचा मेडिकल संचालक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं मेडिकल संचालक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Assembly: अमृतपाल के समर्थन में रायपुर में निकली रैली का मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा

मेडिकल स्टोर के संचालक को कई जगह लगी चोट: पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक का आरोप है कि "इंदर कुमार जैन और उसका लड़का दुकान के अंदर जबरन घुस आए. दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की." अब पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें हमला करने वाले मेडिकल के अंदर घुस कर मेडिकल स्टोर संचालक के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं. ज्योति मेडिकल स्टोर के संचालक दिनेश देवांगन के उपर हुए हमले पर मेडिकल एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है, जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details