महासमुंद: महासमुंद में दुकान के सामने लगाए गए फ्लेक्स को फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए 2 लोगों ने एक मेडिकल संचालक को जमकर पीटा. इतना ही नहीं इन लोगों ने दुकान में घुसकर पहले तो मेडिकल संचालक की पिटाई की, फिर गाली-गलौज भी किया. इसके बाद जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित मेडिकल संचालक ने दोनों आरोपी इंद्रचंद जैन और चेतन जैन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला:पुलिस ने इस मामले में बताया कि दिनेश देवांगन वार्ड नंबर 2 इमलीभाठा का रहने वाला है. दिनेश देवांगन का शहर के बग्गा चौक में ज्योति मेडिकल मेडिकल स्टोर है. सुबह 11 बजे मेडिकल संचालक दिनेश अपने मेडिकल स्टोर के अंदर काउंटर में बैठकर अपना काम कर रहा था. मेडिकल के पास अंबे कलेक्शन के नाम से एक कपड़ा दुकान है, जिसे इंदर कुमार जैन और उसके परिवार के लोग संचालित करते हैं. देर शाम इंदर कुमार जैन और उसके घरवालों ने मेडिकल स्टोर के सामने अपने दुकान का फ्लेक्स लगा दिया, जिसे दिनेश ने हटा दिया. इसी बात पर इंदर कुमार जैन और उसका लड़का चेतन जैन मेडिकल स्टोर के सामने पहुंचा मेडिकल संचालक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं मेडिकल संचालक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.