छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राइस मिल संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने खोला मोर्चा - राइस मिल संचालक

साल 2018 में 57 किसानों ने महामाया एग्रो टेक राइस मिल साराडीह को 2 करोड़ 22 लाख रुपये का धान बेचा था. राइस मिल के संचालक तेज प्रकाश चंद्राकर ने कुछ किसानों को 6 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन एक करोड़ 65 लाख रुपए का भुगतान आज तक लंबित है. किसानों ने राइस मिलर की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

Farmers PROTEST IN MAHASAMUND
किसानों ने खोला मोर्चा

By

Published : Dec 26, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 2:00 AM IST

महासमुंद: कोतवाली थाना क्षेत्र के 50 से ज्यादा किसानों ने महामाया एग्रो टेक राइस मिल के संचालक की गिरफ्तारी और किसानों की बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया. घेराव के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. साल 2018 में 57 किसानों ने महामाया एग्रो टेक राइस मिल साराडीह को 2 करोड़ 22 लाख रुपये का धान बेचा था.

किसानों ने खोला मोर्चा

राइस मिल के संचालक तेज प्रकाश चंद्राकर ने कुछ किसानों को 6 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन एक करोड़ 65 लाख रुपए का भुगतान आजतक लंबित है. जिसे लेकर किसानों द्वारा समय-समय पर आंदोलन किया जा रहा है. किसानों ने 25 नवंबर 2019 को कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने तेज प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ फर्जीवाड़ा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

पढ़ें-बेमेतरा: सरपंच की हत्या की सुपारी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

1 साल बीत जाने के बाद भी किसानों को ना तो भुगतान हुआ ना ही पुलिस राइस मिलर तेज प्रकाश चंद्राकर को गिरफ्तार कर पाई है. इसी कड़ी में किसानों ने कोतवाली का घेराव किया. वहीं पुलिस ने आरोपी पर 5000 के इनाम की घोषणा की और उसे जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 2:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details