महासमुंद:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की जा रही है. कुछ जगहों से धान खरीदी के दौरान बदइंतजामी की खबरें भी आ रही हैं, तो वहीं कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां प्रशासन की व्यवस्था से किसान खुश नजर आ रहे हैं. राज्य शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत की. पंजीकृत सभी किसानों के लिए धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने के लिए व्यवस्था की गई. सुव्यवस्थित प्रणाली से हजारों किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. शुरुआत में जिले की 130 खरीदी केंद्रों से धान की खरीदी की गई. इसमें कुछ नए खरीदी केंद्र भी शामिल हैं. धान बेचने के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
महासमुंद विकासखंड के बड़गांव में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खुलने से बड़गांव, नयापारा और अछरीडीह के सैकड़ों किसानों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. शुक्रवार 4 दिसंबर को धान बेचने आई महिला किसान रामकुमारी चक्रधारी ने बताया कि उसके पास लगभग 3 एकड़ कृषि योग्य भूमि है. जिसमें उसने फसल लगाया था. उन्होंने बताया कि इस साल धान की उपज अन्य सालों की अपेक्षा काफी अच्छी हुई है. उन्होंने 122 कट्टा धान बिक्री किया है.