महासमुंद: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन में हुई गलती के कारण किसान महीनों से शासकीय कार्यालय के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. वहीं आला अधिकारी जल्द पंजीयन सुधरवाने की बात कह रहे हैं.
जिले में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 1 लाख 34 हजार 247 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. 1 लाख 10 हजार 887 किसानों ने 51 लाख 19 हजार 144 क्विंटल धान बेचा है. पंजीयन के समय किसानों के रकबे को पटवारी ने घटाकर अंकित कर दिया, जिसके कारण किसान अपना सारा धान नहीं बेच पा रहे हैं.
किसानों का रकबा घटाया
बसना के ग्राम बड़ेटेमरी के किसान नारायण प्रसाद 3.280 हेक्टेयर में धान की खेती करते हैं. साल 2011 से इस रकबे पर धान बेचते आ रहे हैं. इस साल पटवारी ने रकबा घटाकर 1.22 हेक्टेयर कर दिया है और उसे इसी रकबे का टोकन दिया जा रहा था.