महासमुंद:पूरे प्रदेश में किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार से नाराज किसानों ने गुरुवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल हाई-वे 53 में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के टीम की समझाइश के बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया.
किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि बिल वापस लेने और जल्द से जल्द समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और सीएम भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. किसान नेता ने धरने को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. उनका कहना कि भारत सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून केवल पूंजीपतियों के लिए है और आम उपभोक्ता विरोधी है. उन्होंने कहा कि जब से कृषि कानून लाया गया है तब से देश के किसान इसके विरोध में आंदोलन कर रहे है, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के इस आंदोलन को विपक्षी पार्टी का आंदोलन बताकर किसानों की समस्या से मुंह फेर लिया है.
किसानों की मांग