रायगढ़: किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का जिले में बंटाधार हो रहा है. फर्जी किसान और अधिकारियों की लापरवाही से मूल किसान को इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है, जबकि फर्जी और अपात्र किसान इस योजना का फायदा उठा रहे हैं.
जिले में करीब 2 लाख 10 हजार मूल किसान हैं, लेकिन कुछ ब्लॉक ऐसे हैं जहां पर जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है. जिसमें पुसौर और सारंगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं. विपक्ष का आरोप है कि जिले में जितने किसानों को फायदा नहीं मिला है, उससे ज्यादा ऐसे फर्जी किसान हैं, जिन्हें इसका फायदा मिल रहा है.
महासमुंद: नहीं मिला 'पीएम किसान सम्मान निधि' का लाभ, 55 हजार अन्नदाता परेशान