छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी बैंककर्मी बन युवक ने रचाई शादी, फिर ससुराल वालों से की लाखों की ठगी - महासमुंद न्यूज

सहकारी बैंक में पदस्थ होना बताकर बेरोजगार युवक ने युवती से पहले शादी रचाई. फिर नौकरी से निकाले जाने और पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर चयनित होने की फर्जी जानकारी देकर युवक ने ससुराल वालों से करीब 10 लाख रूपये लूट लिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

fake dsp cheated lakhs rupees
ससुराल वालों से की लाखों की ठगी

By

Published : Aug 12, 2022, 10:13 PM IST

महासमुंद: जिले में एक बेरोजगार युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से धोखाधड़ी (fake police officer cheated 10 lakh rupees in laws) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सहकारी बैंक में पदस्थ होना बताकर बेरोजगार युवक ने युवती से शादी रचाई. फिर नौकरी से निकाले जाने और पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर चयनित होने का फर्जी दस्तावेज पेश कर ससुराल वालों से तकरीबन साढ़े 10 लाख रुपयों की लूट लिये. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के बसना थाने का है. पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नौकरी का झांसा देकर की शादी:10 अगस्त 2022 को प्रार्थीया योगिता साव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि "उसने भारत साव जोगीडीपा थाना सरायपाली से 28 जून 2021 में सामाजिक रीति रिवाज से शादी की थी. प्रार्थिया के पति भारत साव और ससुर घांसीराम साव द्वारा अकाउंट आफिसर जिला सहकारी बैंक अभनपुर में पदस्थ होने का झांसा दिया और फिर विवाह किया.

ससुराल वालों से की लाखों की ठगी

यह भी पढ़ें:महासमुंद में हुई लूट का पर्दाफाश, जानिए कौन था मास्टरमाइंड ?

डीएसपी नियुक्ति का फर्जी पत्र दिखाया: आरोपी पति ने बैंक की नौकरी से हटा देने और पुलिस विभाग में डीएसपी पद पर चयन हो जाने का फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर ससुराल वोलों को विश्वास में लिया. फर्जी आईडी कार्ड भेज कर परिवार को पहले पूर्ण विश्वास में ले लिया. जिसके बाद ट्रेनिंग में जाने का कूटरचित दस्तावेज दिखाकर प्रार्थीया के पिता और भाई से 10 लाख 60 हजार रुपये (fake dsp cheated lakhs rupees) ले लिया. कुछ समय बाद दामाद को दिए पैसे ससुराल पक्ष वालों ने वापस मांगा, तो दामाद घर वालों को गुमराह करने लगा.

प्रार्थीया ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट कराई दर्ज: ससुराल वालों ने ठग जाने का एहसास होते ही बसना थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले को बसना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी दामाद व ससुर ने गुनाह करना स्वीकार कर लिया है. बसना थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार विजयवार का कहना है कि "मामले की जांच में आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया है. जिसके बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details