महासमुंद: पुलिस ने नकली इंजन ऑयल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी अभनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420 और कॉपीराइट अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. महासमुंद इलाके में कुछ व्यक्तियों द्धारा बड़ी मात्रा में नकली इंजन ऑयल खपाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी. राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल मिला. कुल 19 कार्टून और 400 डिब्बा इंजन ऑयल पुलिस ने जब्त किया. जब्त इंजन ऑयल की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.