महासमुंदः कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. वहीं जिलें में फेसबुक आईडी को हैक कर दो युवकों से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित युवकों से उसके दोस्त की फेसबुक आईडी को हैक कर मेडिकल इमरजेंसी के बहाने कुल 53 हजार रुपए की ठगी की है. पीड़ितों ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है.
शहर के क्लब पारा निवासी शैलेंद्र सिंह की फेसबुक आईडी को आरोपी ने हैक किया. इसके बाद आरोपी ने शैलेंद्र सिंह बन फेसबुक मैसेंजर से उसके दोस्त योगेश चंद्राकर और गणेश चौहान को कॉल किया और हॉस्पिटल में हूं कहकर उनसे पैसे की मांग की गई. आरोपी ने पैसे भेजने के लिए एक बैंक अकाउंट नंबर भी दिया.
8 लोगों से की गई पैसे की मांग
पीड़ित योगेश ने बताया कि आरोपी द्वारा दिए हुए बैंक अकाउंट में उसने 6 बार में कुल 45 हजार रुपए ट्रांसफर किए. वहीं दूसरे दोस्त गणेश चौहान ने 8 हजार रुपए ट्रांसफर किए. पैसा ट्रांसफर करने के बाद योगेश ने शैलेंद्र से बात की तो पता चला उसने पैसे नहीं मांगे हैं. बल्कि किसी ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है. शैलेंद्र के पता करने पर मालूम हुआ कि उसकी फेसबुक आईडी से 8 लोगों से पैसे की मांग की गई है. जिनमें से योगेश और गणेश ने पैसा ट्रांसफर किया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी का शिकार होने की बात पता चलने पर तीनों ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की है.
पढ़ेंः-कवर्धा पुलिस हुई सख्त, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 35 लोग गिरफ्तार
मामले में पुलिस ठगी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक हैकर ने जिन बैंक खातों में पैसे डलवाएं हैं. वह नोएडा का है. बहरहाल पुलिस जांच कर रही है और ऐसे लोगों से सतर्क रहने की सलाह दे रही है.