छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, SP ने परिवारों से की चर्चा

महासमुंद में पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की है.

event-organized-on-police-memorial-day
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 21, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 6:42 PM IST

महासमुंद: 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों से मुलाकात की है. SP ने परिवार से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना है. शहीद जवानों के परिजनों ने इस पहल को अच्छा बताया है. जिले में हर साल शहीद दिवस मनाया जाता रहा है.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस विभाग ने पुलिस लाइन में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया था. आयोजन में जिले के पुलिस अधीक्षक में सर्वप्रथम देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के नामों का वाचन किया. उसके बाद प्रदेश के वीर जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही जिले के 19 शहीद परिवारों से मिलकर उनसे बातचीत की है. समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है. परिवार के लोगों ने प्रशासन का धन्यवाद दिया है. शहीद दिवस के दिन परिवार भी काफी उत्साहित हैं.

पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पढ़ें:SPECIAL: आत्मनिर्भर गौ पालक किसान, कोरोना काल में भी सालाना 5 लाख की आमदनी

सबसे कम जवान हुए शहीद

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने इस साल शहीद हुए पूरे भारत के पुलिस जवानों के नामों का वाचन किया. इस साल अब तक 264 जवान शहीद हुए हैं. साथ ही यह भी बताया कि इस साल पूरे देश में सबसे कम जवान शहीद हुए हैं.

पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

CM ने याद किया शहीदों को

राजधानी रायपुर में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल अनसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Oct 21, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details