छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन सुरक्षाकर्मी से अतिक्रमणकारियों ने की मारपीट, शिकायत दर्ज - अतिक्रमणकारियों ने की मारपीट

बार-नवापारा में अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के सुरक्षाकर्मी की जमकर पिटाई की है. इतने में भी जब उनका मन नहीं भरा, तो उन्होंने वनकर्मी से कान पकड़ के उठक-बैठक कराया और माफी मंगवाई.-

attack on Forest guard
वनमंडल, महासमुंद

By

Published : Aug 14, 2020, 4:14 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम बार-नवापारा में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक वन सुरक्षाकर्मी गुरु यादव को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इतना ही नहीं गुरु यादव ने जब सागौन के पौधे उखाड़ने से मना किया तो अतिक्रमणकारियों ने गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक गुरु यादव शुक्रवार को बिरबीरा गांव के कक्ष क्रमांक 829 में सागौन के पौधे के निरीक्षण के लिए गया हुआ था. इस दौरान गुरु ने देखा की कुछ लोग सागौन के पौधे उखाड़ रहे थे. गुरु ने जब सागौन के पौधों को नष्ट करने से मना किया तो उन्होंने उससे बदसलूकी शुरू कर दी.

सुरक्षाकर्मी से मंगवाई माफी

अतिक्रमणकारियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा अतिक्रमण की गई जमीन पर पौधा लगाने वाला वन विभाग कौन होता है. हमारी जमीन पर हम पौधा लगाएं या काटें, ये हमारी मर्जी है. इतना कहकर उन लोगों ने गुरु की डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इतने में भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने गुरु से कान पकड़ के उठक बैठक करवाया और उससे माफी मांगने को कहा. साथ ही यह भी बुलवाया कि आज के बाद फिर कभी यहां नहीं आऊंगा.

पढ़ें: कवर्धा: अतिक्रमणकारियों पर वन विभाग ने की कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

वन सुरक्षाकर्मी ने इसकी शिकायत रेंजर एंब्रोज एकता से की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुमगांव थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. छत्तीसगढ़ में लगातार अतिक्रमणकारियों की दबंगाई देखने को मिल रही है. इससे पहले गरियाबंद के देवभोग वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1288 में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और वन विभाग के अमले को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. साथ ही सरकारी वाहन में तोड़-फोड़ कर रेंजर से भी धक्का-मुक्की की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details