महासमुंद:जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन रिहायशी इलाकों में हाथियों की मौजूदगी से लोग डरे हुए हैं. गुरुवार की सुबह जिले के अरंड रेलवे स्टेशन पर एक हाथी आ धमका. हाथी के आने से रेलवे कर्मचारियों ने छिपकर अपनी जान बचाई. हाथी कुत्ते के भौंकने की वजह से स्टेशन पर पहुंचा और आक्रामक होकर घूमने लगा. रेल लाइन किनारे बिछाए गए लोहे की सुरक्षा जाली को हाथी ने तोड़ने का प्रयास किया, जब कोई रास्ता नहीं मिला तो प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. फिलहाल हाथी की वजह से किसी को कई नुकसान नहीं पहुंचा है.
अरंड रेलवे स्टेशन पर दिखा हाथी पढ़ें-गरियाबंद : दंतैल हाथी ने युवक को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट
जिले से करीब 8 किलोमीटर दूर अरंड बहुत छोटा रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन में यात्री ट्रेन नहीं रुकती है. गांव जंगल के बीच स्थित है. सिरपुर क्षेत्र में विचरण करते हुए हाथी इसी रास्ते से पिछले साल भी रेलवे ट्रैक को पार करके महासमुंद की ओर बढ़े थे, तब जिला मुख्यालय से 2-3 किलोमीटर दूर मूढ़मार गांव तक हाथी पहुंच गए थे. हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.
अलर्ट पर वन अमला
अरंड रेलवे स्टेशन पर जंगली हाथी के प्रवेश कर जाने की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. गजराज वाहन की टीम मौके पर पहुंच गई है. हालांकि हाथी स्टेशन से निकलकर वापस जंगल की ओर बढ़ गया है, फिर भी वन विभाग आसपास के गांवों में मुनादी कराकर हाथी से सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है. बताया जा रहा है कि दल से अलग हुआ यह दंतैल आक्रामक हो गया है.
बुधवार कुकराडीह के पास एक दंतैल हाथी को गांव की भीड़ ने घेर लिया था. वन विभाग के अमले ने भीड़ को हटाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा था. गौरतलब है कि 5 दिन पहले पिथौरा के पास किशनपुर गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए तार में फंसकर एक हाथी की मौत हो गई थी.