महासमुंद:जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना महासमुंद के परसाडीह गांव से सामने आई, जहां एक दंतैल हाथी ने किसान की पटक-पटककर जान ले ली.
हाथी प्रभावित सिरपुर क्षेत्र के ग्राम परसाडीह का रहने वाला किसान अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ खेत में धान की फसलों पर दवा का छिड़काव कर रहा था, तभी अचानक वहां हाथी आ धमका. हाथी ने बेटे के सामने उसके पिता मनीराम यादव की जान ले ली. इस बीच बेटा जयलाल यादव पेड़ पर चढ़ गया, जिससे उसकी जान बच गई. किसान को कुचलने के बाद हाथी गांव में घुस गया. जिसे वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से कुकराडीह बंजर की तरफ खदेड़ा गया है.
मृतक को दी गई मुआवजा राशि
मृतक किसान का नाम मनीराम यादव है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनों को प्राथमिक मुआवजा राशि 25 हजार रुपए दी. शेष 5 लाख 75 हजार की राशि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी.