महासमुंद:संबलपुर डिविजन के डीआरएम प्रदीप कुमार रविवार को विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए महासमुंद पहुंचे और यहां हुए विभिन्न कार्यों का जायजा लिया.
महासमुंद रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे संबलपुर के डीआरएम
महासमुंद स्टेशन का निरीक्षण करने संबलपुर डीआरएम पहुंचे, जहां उन्होनें विभिन्न कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यों प्रगति की समीक्षा की. डीआरएम दुर्ग पैसेंजर ट्रेन से परिवार सहित महासमुंद पहुंचे. बीआरएम अधिकारियों कर्मचारियों के साथ करीब आधे घंटे तक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित यात्री सुविधाओं सहित अन्य कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ट्रेन दोहरीकरण कंपनी के अधिकारी आरपीएफ पुलिस मौजूद रहे.
कार्यों की समीक्षा की
डीआरएम ने रेल मंडल अंतर्गत हुए दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्यों के निरीक्षण के अलावा इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों के साथ ही दोहरीकरण कार्यों की समीक्षा की. मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं पर साफ-सफाई में थोड़ी कमी है, जिसे दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.