छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: चार दिनों बाद खत्म हुई डॉक्टरों की हड़ताल - हड़ताल वापस

महासमुंद में चल रही चिकित्सकों का हड़ताल को शुक्रवार को खत्म हो गया. चिकित्सक, मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए हड़ताल वापस लेने की बात कह रहे हैं.

Doctors strike ends
डॉक्टरों का हड़ताल खत्म

By

Published : Jan 17, 2020, 2:51 PM IST

महासमुंद: जिले में छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (सीडा) के बैनर तले 13 जनवरी से ओपीडी का बहिष्कार किया था. शुक्रवार को चिकित्सकों ने अपना हड़ताल खत्म कर दिया है. चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने हड़ताल खत्म किया है.

डॉक्टरों का हड़ताल खत्म

सीडा के बैनर तले 10 सूत्रीय मांग को लेकर महासमुंद जिले में पदस्थ 50 चिकित्सकों में से 34 चिकित्सकों ने 13 जनवरी से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया था. इसमें जिले में संचालित 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव ,बागबाहरा ,पिथौरा ,बसना और सरायपाली शामिल हैं. इसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

चिकित्सकों की मांगे-

  • डबल शिफ्ट ओपीडी का निस्तारण किया जाए.
  • अधिकतम सीमा का निर्धारण हो.
  • अवकाश की पात्रता हो.
  • 24x7 संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता हो.
  • मरीजों की संख्या अनुसार स्टाफ की नियुक्ति हो.
  • चिकित्सा अधिकारियों के 794 पदों को शीघ्र भरा जाए.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ सेवा बढ़ाने के लिए स्नाकोत्तर प्रवेश परीक्षा की चिकित्सा अधिकारियों के लिए 50% सीटें आरक्षित किए जाए.
  • चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल पदोन्नति समयमान वेतनमान दिया जाए.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने 34 चिकित्सकों को ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए नोटिस जारी किया था. जिस पर चिकित्सकों ने मरीजों को हो रही असुविधा के कारण अपना हड़ताल वापस ले लिया है. वहीं चिकित्सकों का हड़ताल खत्म हो जाने से प्रशासन के साथ मरीजों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details