छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आम बजट में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए प्रावधान, 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य - बजट

आम बजट 2020-21 में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधान को लेकर महासमुंद के डॉक्टरों ने बजट की सराहना की है.

डॉक्टरों ने बजट को सराहा
डॉक्टरों ने बजट को सराहा

By

Published : Feb 1, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:53 PM IST

महासुमंद : आम बजट 2020-21 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई अहम ऐलान हुए हैं. जहां 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य रखा गया, वहीं जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रावधान रखा गया है. इस बजट को लेकर जब ETV भारत ने महासमुंद के डॉक्टर्स से बात करने की तो उन्होंने इस बजट की सराहना की.

महासमुंद के डाक्टर्स ने कहा कि यह बजट स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए बेहतरीन है. इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास होगा. अन्य डॉक्टर्स का कहना है कि इसका सही क्रियान्वयन हो तो बहुत जल्द हम अपने लक्ष्य को पा सकते हैं. जिस तरह सरकार ने इस बार टीवी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है वह सब मिलकर करें तो बहुत जल्द यह मुमकिन है.

डॉक्टरों ने बजट को सराहा

स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रावधान

  • चिकित्सा उपकरणों पर कर का उपयोग कर एस्पिरेशनल जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा.
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाएगा.
  • 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य .
  • ओडीएफ बनाए रखने के लिए (ओडीएफ) प्लस शुरू किया जाएगा.
  • स्वच्छ भारत के लिए 12,300 करोड़ रुपय होंगे आवंटित.
  • जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये आवंटित होंगे.
Last Updated : Feb 1, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details