छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार, 'ट्रायसिकल और बैसाखी दिला दो साहब' - mahasamund news

शासन के द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांग जनों को वितरित की जाने वाली ट्रायसिकल और बैट्री रिक्शा पिछले 1 साल से नहीं बांटा जा रहा है. विभाग से उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण विभाग के चक्कर काटते और आवेदन को जमा करते करते यह दिव्यांग थक गए हैं. लोगों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी परेशानियों से रूबरू कराया है.

दिव्यांगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार

By

Published : Oct 23, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 12:31 PM IST

महासमुंद: जिले में 2014 के सर्वे के हिसाब से 12 हजार दिव्यांग हैं, जिन्हें अब तक बैट्री ट्रायसिकल बैसाखी नहीं मिल पाई है. विभाग को इन दिव्यांगों में से लगभग ढाई सौ लोगों का आवेदन मिल चुका है, लेकिन सामान नहीं पहुंचने से दिव्यांगों को नहीं बांटा जा सका है.

दिव्यांगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार

वहीं दिव्यांग जनों में से कुछ अपने परिवार के साथ कलेक्टर से मिले और उन्हें अपनी परेशानियों से रूबरी कराया. वहीं दिव्यांगों ने बताया कि 'विभाग के कर्मचारी उनकी बातें नहीं सुनते हैं. आवेदन देने और बात करने पर वो सही तरीके से जानकारी नहीं देते और उन्हें भगा दिया जाता है. दिव्यांगों ने कहा कि वो परेशान होकर कलेक्टर के पास गुहार लगाने आए हैं.

दूसरों पर रहना पड़ता है निर्भर
दिव्यांग निषाद का कहना है कि 'हमारे हाथ पैर न होने के कारण हमारे परिवार के लोग हमें कहीं लाने ले जाने के लिए बोझ समझते हैं, जिसके कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यदि यह सामान मिल जाए तो मुझे बीए फाइनल की पढ़ाई में आसानी हो जाएगी, और मैं अपने पैरों पर खड़ा हो पाऊंगा.' वहीं राम साहू का कहना है कि वो दिव्यांग होने के कारण कोई काम नहीं कर पाता पर, जो दिनचर्या के काम हैं उसके लिए भी उसे अपने परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है.

दिव्यांगों को मिलेगा लाभ

वहीं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र साहू का कहना है कि 'दिव्यांगों को कोई तकलीफ न हो यह शासन और हमारा कर्तव्य है और प्राथमिकता भी है. वहीं धर्मेंद्र साहू 2 दिन पहले ही यहां ट्रांसफर पर आए हैं. उनका कहना है कि 'सभी चीजों को चेक कर जल्द से जल्द दिव्यांग भाइयों को सामान मुहैया कराएंगे और साथ ही साथ दिव्यांग जनों को मिलने वाली योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें उसका भी लाभ दिलाएंगे'.

Last Updated : Oct 23, 2019, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details