महासमुंद: महासमुंद जनपद के पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को शिकायत की है कि जनपद सीईओ की ओर से अधिकृत रूप से नियमों के खिलाफ जाकर जनपद भवन और अध्यक्ष चेंबर का उन्नयन किया जा रहा है. वहीं पूर्व जनपद अध्यक्ष कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं और जिला पंचायत सीईओ जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिला रहे हैं.
जनपद पंचायत महासमुंद में इन दिनों जनपद कार्यालय व अध्यक्ष चेंबर का उन्नयन किया जा रहा है. पुरानी टाइल्स निकालकर नया टाइल्स, रंग रोगन, नई एसी, फॉल सीलिंग और फर्नीचर का कार्य किया जा रहा है. इस पूरे कार्य को पूर्व जनपद अध्यक्ष धरमदास महिलंग नियम के खिलाफ बताते हुए कलेक्टर से शिकायत की है.
आम सभा में अनुमति लिया जाता है
पंचायती राज्य अधिनियम के अनुसार जनपद में कोई भी कार्य करने से पहले आम सभा में अनुमति लिया जाता है. इसके बाद स्टीमेट तैयार होता है. जब नियमानुसार कार्य स्वीकृत मिल जाता है तब कार्य शुरू किया जाता है, लेकिन यहां कलेक्टर से अनुमति मिलने से पहले ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.